सिरमौर न्यूज़ / पावंटा साहिब
Paonta Sahib में होली मेले के समापन समारोह के दौरान नगर पालिका की और से गुरुद्वारा पांवटा साहिब के समक्ष नगर पालिका मैदान में कुश्तियों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया की पांवटा साहिब में पिछले दस दिन से चल रहे होली मेले का समापन आज कुश्ती के साथ हो गया।
उन्होंने बताया कि इस दंगल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पुरुष महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
आपको यह भी पसंद आ सकता है : Budget-Friendly CCTV Security Solutions
उन्होंने बताया की इन कुश्तियों के मुकाबलो में 100 से अधिक महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया है।
इस दंगल प्रतियोगिता मे माली जितने वाले पहलवान को 31000 रुपये का नगद इनाम दिया गया। उपविजेता के पहलवान 21000 रूपये की धन राशि व शेर का स्टेचू इनाम में दिए गए।
आपको यह भी पसंद आ सकता है : Himachal Budget 2023
इस दौरान कुश्ती के माली मुकाबले में पंजाब के पटियाला शहर के पहलवान चमकौर हल्ला ने हरियाणा रोहतक के पहलवान दीपक को हरा कर माली अपने नाम कर इनामी राशि व पुरस्कार हासिल किया।