नशे पर प्रहार : ईंट के ट्रक से पकड़ी अवैध शराब की 250 पेटियां

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) श्री रेणुका जी

संगड़ाह क्षेत्र में सप्ताह भर में दूसरी बड़ी खेप बरामद

सिरमौर न्यूज़ / संगड़ाह

नशे के सौदागरों ने अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी नशे का जाल फैला दिया है। संगड़ाह पुलिस ने क्षेत्र में नशे की दो बड़ी खेप बरामद कर साजिश का खुलासा किया है। संगड़ाह पुलिस ने पहले खडकोली के पास 70 पेटियां और अब नौहराधार के समीप अबैध शराब की 250 पेटियां बरामद की है।

शराब की यह खेप ईद के ट्रक में छुपा कर क्षेत्र में पहुंचाई गई थी। अवैध रूप से लाई जा रही हरियाणा मार्का शराब की 250 पेटियों के साथ पुलिस ने ईंट से लदे ट्रक एचपी-71-3747 को कब्जे में लिया। राजगढ़ से नौहराधार की तरफ आ रही अवैध शराब से लदी एलपी गाड़ी को सोतानी नामक स्थान पर पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत मे ले लिया है। ट्रक में मौजूद हरियाणा मार्का शराब व बियर की पेटियों को ईंट के बीच मे छिपाया गया है। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अरसे से पेशेवर लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। दूरदराज क्षेत्रों में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब पहुंचने से कई और सवाल भी खड़े हो गए हैं। मसलन, इतनी बड़ी मात्रा में शराब हिमाचल की सीमा के भीतर कैसे पहुंचती है ? आखिर इस नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस अभी तक कामयाब क्यों नहीं हुई है ? क्या शराब तस्करी के गिरोह में तस्करी रोकने को जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं ? इन सवालों के जवाब अब पुलिस को तलाशने होंगे। बताते चलें कि गत 12 अक्टूबर को डीएसपी संगड़ाह के नैत्रित्व मे खड़कोली मे पुलिस हरियाणा मार्का शराब की 70 पेटियों के साथ दो गाड़ियों को कब्जे मे ले चुकी है। उधर ताजा मामले की पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमपति जम्वाल ने पुष्टी की। एसपी ने बताया कि एसआईयू टीम ने शराब की इस खेप को पकड़ने मे सफलता हासिल की। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, ट्रक में ईंट के बीच शराब की पेटियों को छुपाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।