सिरमौर न्यूज़ / नाहन
DC Sirmour आर.के. गौतम ने महावीर जयंती के अवसर पर आगामी 3 अप्रैल को नाहन तथा पांवटा साहिब में Meat की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार मीट की दुकान के मालिक इस दिन नाहन व पावंटा साहिब में मीट की बिक्री नहीं कर सकेंगे। आदेश के अनुसार सिरमौर जिला की दिग्बर जैन सभा ने जिला दण्डाधिकारी को एक ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि जैन सभा 3 अप्रैल को महावीर की जयंती मना रही है।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions

इस दौरान नाहन तथा पावंटा साहिब में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। आदेश में कहा गया है कि मामला जैन समाज की आस्था से जुड़ा है और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए नाहन व पांवटा साहिब में मीट की बिक्री पर आगामी 3 अप्रैल को प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़े:- पेंटिंग से Assistant Professor तक का सफर