सिरमौर न्यूज़
नाहन – हरिपुरधार मुख्य मार्ग पर दनोई पुल पर लोड ट्रक गुजरने से पूल टूटकर नाले में जा गिरा। जिससे की हरिपुरधार- नोहराधार से जिला मुख्यालय जाने वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया है। रात के समय लोड ट्रक होने के कारण जैसे ही ट्रक पूल पार कर रहा था तो एकाएक पूल टूट गया।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
ट्रक संख्या HP 71- 1187 जो कि पत्थर लेकर संगडाह से नाहन की तरफ जा रहा था एकाएक पुल टूटते ही नीचे नदी में जा गिरा। हालांकि इसकी मुख्य वजह रात को चलने वाले माइनिंग के ओवरलोडिंग ट्रक बताए जा रहे हैं। रेणुका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर को हल्की चोटे आई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया है।
पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल मौके पर पहुंच स्तिथि का जायजा लेने व वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्लान बना रहे हैं। क्युकी यहां से रोड को डायवर्ट करते है तो कम से कम 50 km से अधिक का सफर तय करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:- पेंटिंग से Assistant Professor तक का सफर