उपमंडल स्तर पर पत्रकारो के साथ सरकार कर रही है भेदभाव- एसएल पुंडीर

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: दून प्रेस क्लब की बैठक अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर की अध्यक्षता में यहां विश्राम गृह में संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष एंव हिमाचल प्रदेश यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि जिला व प्रदेश स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारो को लैपटाॅप देने पर सरकार का आभार जताया। मगर उप मंडल स्तर के पत्रकारो को लैपटाॅप नहीं देने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि उप मंडल स्तर के पत्रकारो के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सरकार की नीतियों व कार्यक्रमो में उप मंडल स्तर के पत्रकारो का भी उतना ही योगदान रहता है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द इस बजट सत्र में उप मंडल स्तर के पत्रकारो को भी लैपटाॅप देने की व्यवस्था करें। लैपटाॅप का मुददा 23 जनवरी को उना में होने वाले यूनियन के स्थापना दिवस पर भी उठेगा। इसमें आगामी रणनीति भी तय की जाएंगी। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि दून प्रेस क्लब इस महीने बसंत पंचमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसमें जिला सिरमौर व पांवटा साहिब स्थानीय कवियों को बुलाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कवि सम्मेलन का प्रभारी राजेश कुमार को बनाया गया है। इससे पूर्व बैठक में दैनिक समाचार पत्र के संपादक अश्वनी कुमार चोपड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, उपाध्यक्ष दिनेश पुंडीर, उपाध्यक्ष सरदार हरबख्श सिंह, सचिव नरेंद्र सैनी, राजेश कुमार, अक्षय गिल, भीम सिंह, गुरेन्दर चैधरी, सरिता गर्ग व प्रेम वर्मा आदि उपस्थित थे।