सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर के आमवाला गांव में गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से 37 बीघा खड़ी गेहूं जलकर राख हो गई है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग को बुझाया। जिससे गरीब किसानों का भारी नुकसान हो गया है। ग्राम पंचायत शिवपुर के उप प्रधान हरिंदर सिंह हैरी ने जानकारी देते हुए बताया की आज आमवाला गांव में गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से 37 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। आग लगने से निर्मल सिंह, गुरमेल सिंह, कुलदीप सिंह, शशि कुमार, ओंकार सिंह, सज्जन सिंह, गुलाब सिंह व देवेंद्र सिंह आदि की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने से यह आग लगी है। हालांकि फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।