1 सप्ताह में पुलिस ने काटे 750 वाहनों के चालान,  वसूला 3 लाख जुर्माना

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

पावंटा साहिब में पुलिस ने यातायात नियमों की अहवेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त करवाई की है। पुलिस ने बीते एक सप्ताह में 750 वाहनों के चालान कर 3 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस ने यह करवाई ज्यादातर बाइक चालकों पर की है। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, नंबर प्लेट के बिना चल रहे वाहनों का चालान किये है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी यातायात पुलिस की यह करवाई जारी रहने वाली है। पावंटा पुलिस अब बेगड़ेल वाहन चालकों को बख्शने के मूड में नही है। शहर में जगह जगह पर पुलिस गश्त लगाकर वाहनों के चालान कर रही है। पिछले करीब 2 सप्ताह से यातायात पुलिस की यह मुहीम जारी है। गौर रहे कि शहर में आई दिनों तेज गति ओवरलोडिंग व विदाउट हेलमेट लोगों को वाहन चलाते देखा जाता है, डीएसपी पोंटा साहिब ने यातायात पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों को बिल्कुल न बक्शा जाए। पावंटा साहिब में अब पुलिस यातायात व्यवस्था को ठीक करने में जुट गई है। शहर में मनचले वाहन चालकों को पुलिस अब बख्शने के मूड में नही है। शनिवार को भी पुलिस की यह मुहिम जारी रही ।