राजगढ़ में 5391 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

Himachal Pradesh राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक राजगढ़ ने पल्स पोलियो अभियान 2019 के तहत 0-5 वर्ष तक के 5346 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि इस अभियान के तहत इस लक्ष्य को पार करते हुए 5391 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान 10 मार्च दिन रविवार को शुरू हुआ तथा 12 मार्च को सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। पहले दिन 4383 बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवाई पिलाई गई। 11मार्च व 12 मार्च को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों तथा आशाओं ने उन सभी बच्चों को घर 2 जाकर दवा पिलाई जो किसी कारणवश 10 तारिक को पोलियो बूथ पर नहीं आ सके थे। हेल्थ एजुकेटर इंदिरा पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत ब्लॉक राजगढ़ में 66 पोलियो बूथ,एक ट्रांजिट पॉइंट,बस स्टैंड राजगढ़ में गठित किया गया, जिसमें की 266 वेक्सीनेटर 14 सुपरवाइजर तैनात किए गए। इस अभियान को सफल बनाने मे स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बालविकास विभाग,आयुर्वेदिक विभाग,लोक निर्माण विभाग,व सभी अभिभावकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।