08.01.2020 बुधवार

ज्योतिष विज्ञानं

✡ पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
✡ 08.01.2020 बुधवार
✡ नक्षत्र – रोहिणी
✡ सूर्योदय – 07.32
✡ सूर्यास्त – 17.37
✡ राहू काल – 12.00 – 13.30

🌹 एक बार पुन : तुलसी जी के बारे में चर्चा करते हैं …
तुलसी जी भी बीमार होती है.
जी! यह सही है.
बीमार होने पर इनकी दो सेवाएं अवश्य करनी चाहिए.
प्रथम सेवा : – तुलसी की जड़ों में नियमित रूप से जल अर्पण करते रहना चाहिए. केवल एकादशी के दिन यह सेवा नहीं करनी चाहिए.
द्वितीय सेवा : – तुलसी जी की मंजरियों को समय-समय पर तोड़ते रहना चाहिए. ऐसा करने से तुलसी जी पीड़ा मुख्यत रहतीं हैं.
यह मंजरियां तुलसी जी को बीमार करके सुखा देती हैं.
जब तक ये तुलसी जी के शीश पर बनी रहती हैं. तब तक तुलसी जी कंसर्ट पाती रहती हैं.
🚩 पं जगदीप बावा जी ‘दिव्येश’
🚩 दिव्या दीप ज्योतिष केन्द्र
🚩 93 18 682393,
🚩 70 18 797214.
🚩 ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र, लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा एवं रत्नों के परामर्श हेतू सम्पर्क करें.
🌲 शेष आगामी अंक में …