🕉 पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी
🕉 03.01.2020 शुक्रवार
🕉 नक्षत्र – रेवती
🕉 सूर्योदय – 07.31
🕉 सूर्यास्त – 17.33
🕉 राहू काल – 10.30 – 12.00
🌹 जो सदा बीमार रहता है. वह भी किसी मृतक से कम नहीं. स्वस्थता के बिना मन में सदा नकारात्मकता के भाव बने रहते हैं. मन बेचैन रहता है. ऐसे लोग जीवित अवस्था में भी जीवन का सही आन्नद नही ले पाते.
अति वृद्ध इन्सान दूसरों पर निर्भर करता है. वह अपने शरीर व विवेक बुद्धि से निर्बल हो जाता है. दूसरों के लिए ऐसा इंसान बोझ बन कर रह जाता है. दूसरे लोग ऐसे लोगों की मौत की कामना तक करने लगते हैं. ताकि उसे मुक्ति मिल जाए.
🚩 प. जगदीप बावा जी ‘दिव्येश’
🚩 दिव्या दीप ज्योतिष केन्द्र
🚩 93 18 682393,
🚩 70 18 797214.
🚩 ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र, लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा एवं रत्नों के परामर्श हेतू सम्पर्क करें.
🌲 शेष आगामी अंक में…