05.01.2020 रविवार

ज्योतिष विज्ञानं

🕉 पौष शुक्ल पक्ष दशमी
🕉 05.01.2020 रविवार
🕉 नक्षत्र – अश्विनी
🕉 सूर्योदय – 07.31
🕉 सूर्यास्त – 17.34
🕉 राहू काल – 16.30 – 18.00
💐 06.01.2020 व्रतोत्सव सारिणी –
💐 पुत्रदा एकादशी व्रत

🌹जो स्वार्थ वश अपने बारे में ही सोचता व जीता है. ऐसा इंसान भी मृतक तुल्य माना जाता है. इस तरह के जनों के मन व दिल में किसी के लिए कोई संवेदना या अच्छे भाव नहीं होते. समाज में वह सिर्फ और सिर्फ अपने लाभ या हित के लिए ही सोचते हैं.
बिला वजह से सब की निन्दा व बुराई करने वाले जन भी मृतक समान होते हैं. हमेशा नुक्ताचीनी करते रहना. सब के सही कामों के आलोचना करते रहने से ऐसे नीच व अधर्मी मृतक ही होते हैं.
🚩 पं. जगदीप बावा जी ‘दिव्येश’
🚩 दिव्या दीप ज्योतिष केन्द्र
🚩 93 18 682393,
🚩 70 18 797217.
🚩 ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र, लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा एवं रत्नों के परामर्श हेतू सम्पर्क करें.