हिमाचल कैबिनेट का फैसला अब 26 मई तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़/शिमला

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। साथ ही हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है। अब हिमाचल में 26 मई तक पाबंदियां जारी रहेंगी।

वहीं इस कैबिनेट ने फैसला लिया कि अंतिम संस्कार का सामान अब राशन डिपुओं में उपलब्ध होगा। ताकि गरीब आदमी भी अपनों का संस्कार ठीक से कर पाए।

राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6 बजे तक लगाया गया था।

अब मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खुल सकेंगी। बता दें कि पहले सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी सरकारी, निजी ऑफिस व संस्थान बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बसें, टैक्सियों की आवाजाही पर भी रोक है।

अनावश्यक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। निजी वाहन आपातकाल में ही चल सकेंगे। साथ ही एसएमएस दिखाकर लोग कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लेने अस्पतालों में आ जा सकते हैं। वहीं, कोरोना सैंपल व इलाज के लिए भी लोग आ जा सकते हैं।

इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए तीन घंटे का समय तय किया गया है। जिला में दुकानें खोलने व बंद करने का अलग-अलग समय है। अब कैबिनेट ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह 6 बजे से 26 मई तक बढ़ा दिया है। साथ ही स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित शिक्षण संस्थान 31 मई तक पहले ही बंद कर दिए गए हैं।