तमगा फ्रंटलाइन..मानदेय का पता नहीं

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब की राजपुरा ब्लॉक की आशाओं ने एसडीएम पांवटा व बीएमओ को अपने साथ हो रहे शोषण और मुफ्त में काम करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बिंदु, पूनम, सोनिया, ज्योति, सोनू, रुबीना, ममता, मेहंदी, वर्षा, जसविंदर, मिलन, शबाना, अनिता, रीना ने बताया कि कोरोना के इस संकट में पिछले तीन महीनों से वह कोविशिल्ड वैक्सीनेशन में काम कर रही हैं सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है उसके बाद वह फील्ड में जाकर कोरोना पेशेंट को दवाई पहुंचा रही हैं ऐसे में दुख की बात यह है कि ना तो आशाओं के काम को कहीं रिकॉर्ड में लाया जा रहा है और ना ही इसका अलग से कोई मानदेय मिल रहा है सरकार कभी हजार रुपए कभी 1500 मानदेय देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि काम उनसे फ्रंट वॉरियर्स का लिया जा रहा है।

उन्होंने एसडीएम पांवटा के माध्यम से मुख्यमंत्री, नेशनल हेल्थ मिशन सचिव सहित सीएमओ सिरमौर और बीएमओ राजपुरा को ज्ञापन पत्र भेजा है उन्होंने कहा कि हम कोरोना संकट में काम करने के लिए तैयार है लेकिन उनका शोषण या मुफ्त में काम ना करवाया जाए बल्कि उन्हें उनके काम का सम्मान जनक मानदेय दिया जाए