हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में मनाया गया हिमाचल दिवस

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी पावंटा साहिब में हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ़ूड विदा आउट फलेम प्रतियोगिता व नाटी का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संसथान के सभी बच्चों ने भाग लिया। कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन तरह के व्यंजन बनाये गए। फ़ूड विदाआउट फलेम प्रतियोगिता में अमनदीप , पारवी, राखी एवं शालू की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। वही मेघा, त्रिशाला , अनिकेत व् मोनिश की टीम ने दूसरा स्थान लिया। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रिया और तनुश्री रही। संसथान के प्रधानाचार्य नवीन गोयल ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लक्ष्मी व् शुभांगी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बेहतरीन नाटी प्रस्तुत की गई। इस नाटी प्रतियोगिता में बीफार्मा प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही। इस मोके पर निदेशक गौरव गुप्ता ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन डॉ. बीके गुप्ता, सुन्दर ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।