तारूवाला विद्यालय में स्कूल के मोतियों को किया गया सम्मानित, स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

तारूवाला छात्र विद्यालय में वार्षिक समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके के पर पावंटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे। सुखराम चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में स्कूल के होनहारों के साथ स्कूल के मोतियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी के सामने प्रस्तुत की । इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ने कहा कि स्कूल में अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की शुरूआत भी हो गई है। उन्होंने कहा क़ि पांवटा साहिब के बड़े बड़े उद्योगपतियों सहित बड़े पदों पर आसीन अधिकारी तारूवाला स्कूल से पढ़कर निकलें है। अब ये सभी स्कूल के विकास मे योगदान करेंगे। उन्होंने स्कूल के विकास के लिये हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गौर रहे की पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल ने पांवटा को विधायक सहित कईं बड़े अधिकारी और खिलाड़ी दिए हैं। पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी स्कूल के मोती मे शामिल है। कार्यक्रम में जिन मोतियों को सम्मानित किया गया उनमें समाज सेवी एनपीएस सहोता, निजी स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा, पांवटा साहिब कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, अधिषासी अभियन्ता प्रमोद उप्रेती, खिलाड़ी मधुकर डोगरी व डीएस ठाकुर आदि शामिल रहे।