सनोरा में 26 लाख से बने स्कूल भवन का विधायक सुरेश कश्यप ने किया लोकार्पण

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

राजगढ़ उपमंडल की शाया सनोरा पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला सनोरा में 26 लाख से बने भवन का विधायक सुरेश कश्यप ने उदघाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया । इस दौरान विधायक सुरेश कश्यप ने पझोता क्षेत्र की पंचायतो की 225 महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन वितरण किये । विधायक सुरेश कश्यप ने जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा कि जयराम सरकार हर वर्ग , हर क्षेत्र , स्वास्थ्य व् शिक्षा क्षेत्र में सुधार करते हुए हिमाचल की तस्वीर बदल रहे है और पच्छाद विधानसभा मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकसित होता जा रहा है और लगभग 150 करोड़ की योजनाओं को जयराम सरकार ने स्वीकृत किया है और इन योजनाओं पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है जिसके लिए हम पच्छाद वासी उनके ऋणी है । और अब हम व् पच्छाद वासी जयराम सरकार व् मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव में भारी मतो से विजयी कर ऋण चुकाएंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पच्छाद के लिए करोड़ो की योजनाओं की स्वीकृति से बोखला गये है और दिन रात आलोचनाए कर रहे है लेकिन सभी से अपील करते है कि सभी विकास का समर्थन करें और विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है । इस दौरान केशवानंद शर्मा ,रगुवीर ठाकुर, सुनील ठाकुर , बीडीसी एसडीएस सुखपाल, चेतराम ठाकुर, सुमित्रा , नरेश कौशल, राकेश शर्मा ,प्रधान श्याम लाल ,संदीप , दिलावर ठाकुर, सुभाष ठाकुर,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रजनीश बंसल आदि उपस्थित थे