सतौन में जनमंच कार्यक्रम के दौरान 250 महिलाओं को मंत्री ने वितरित किए रसोई गैस कनेक्शन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतौन में रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा सतौन के साथ लगती पांच पंचायतों कोड़गा, सखोली, कांटी मशवा, कमरऊ की निर्धन एवं पात्र 250 महिलाओं केा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए । इससे पहले उन्होने स्कूल परिसर में “एक बूटा बेटी के नाम “ कार्यक्रम के तहत आवंला का पौधा रोपित किया ।
इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री द्वारा “बेटी है अनमोल” कार्यक्रम के तहत निर्धन परिवार की दस बेटियों को दस-दस हजार रूपये की राशि बैंक एफडी के माध्यम से वितरित की गई । इसके अतिरिक्त उन्होने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र की नवजात बेटियों के अभिभावकों को बधाई पत्र , उपहार और एक पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
उन्होेने जनमंच स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जानकारी दी कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग द्वारा मौके पर तीन भू-इंतकाल, छः बसीयत, 13 हलफिया बयान, 60 सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के 105 प्रमाण पत्र जारी किए गए । इसके अतिरिक्त आयुष्मान योजना के तहत 50 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत दो कार्ड तथा परिवहन निगम द्वारा 24 स्मार्ट कार्ड, तीन सम्मान कार्ड और 76 ग्रीन कार्ड जारी किए गए । उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में 15 नए आधार कार्ड जारी किए जबकि 25 आधार कार्ड को दुरूस्त किया गया । इसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 18 कार्ड मौके पर बनाए गए । जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 167 रोगियो की जांच की गई जबकि आयुर्वेद विभाग द्वारा 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त दवाईयां वितरित की गई । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए ।
इस मौके पर सांसद लोकसभा वीरेन्द्र कश्यप, हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, सचिव जिला विधिक सेवा बसंत वर्मा, पुलिस अधीक्ष अजय शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, आदेशक होमगार्ड राकेश सिंह, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंधल, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर व उप मण्डल पांवटा के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।