सनियो दीदग स्कूल में बच्चो को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

Himachal Pradesh राजगढ़

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

शिक्षा खंड राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनियो दीदग में आपदा प्रबंधन पर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉकड्रिल पर प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भूकंप, आगजनी, बाढ़, भूस्खलन, आसमानी बिजली इत्यादि आपदाओं के दौरान बचने के बारे में जागरुक किया गया। इस दोरान विद्यार्थियों को अलग-अलग दलो में विभाजित किया गया था जिसमें बचाव दल में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की टीम में बनाई गई इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के प्रमुख विजेंद्र कुमार ने विशेष जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने बताया की इस दोरान आपदा के समय क्या करना तथा क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी भी विस्तार से दी गई। प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने कहा की आपदा के समय ज्यादा हानि जानकारी के अभाव से होती है तथा विद्यार्थी की जानकारी को अपने घरो तक पहुंचे और आपदाओं के समय बचाव कार्य में सहयता करें।