पांवटा साहिब में 26 कोरोना पॉजिटिव

COVID-19 Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। यहां बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मामले सामने आए जबकि एक मामला नहान में पाया गया है।
पांवटा साहिब कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। यहां रोज कोरोना संक्रमित मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले आने से सभी सकते में हैं। इन मामलों में से 30 वर्षीय पुरुष 27 पुरुष 40 वर्षीय पुरुष और 27 वर्षीय महिला भाटावाली गांव से हैं। तीन मामले सूर्या कॉलोनी मैं सामने आए हैं। जबकि तीन केस 40 वर्षीय महिला 51 वर्षीय पुरुष व 95 वर्षीय महिला कोलर गांव में पाए गए हैं। उधर बद्रीपुर में भी 3 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना ने अब पहाड़ी क्षेत्रों के गांव में भी दस्तक दे दी है। नघेता गांव से 40 वर्षीय महिला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि दो इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन 45 बजे पुरुषों में भी कोरोना वायरस पाया गया है।
बताते चलें कि गत दिन कुल 121 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 101 नए और 19 फॉलो अप सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे इनमें से एक रिपीट सैंपल था।
बीएमओ डॉ अजय देओल ने 26 पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कल भेजे गए 34 सैंपल्स की आज शाम या देर रात तक रिपोर्ट आएगी।