108 एम्बुलेंस में एक बार फिर से गूंज उठी किलकारी

Health Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

प्रदेशभर में 108 एम्बुलेंस सेवा कई लोगो का जीवन बचा चुकी है और कई किलकारियां भी 108 में गूंज चुकी है। जब भी चिकित्सकों ने जटिल प्रसव करवाने से अपने हाथ पीछे खींच लिए तो आपातकाल की ऐसी स्थिति में 108 अम्बुलेंस की टीम ने गर्भवती महिलाओं व् नवजात शिशुओं को जीवनदान दिया है।
ताजा मामला सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र का है जहाँ 108 एम्बुलेंस सेवा का प्रशंसनीय कार्य जारी है । गरीब वर्ग के लिए ये सेवा वरदान बन चुकी है ।ऐसा ही एक उदाहरण रविवार को देखने को मिला जा उत्तराखंड के गरीब परिवार से संबंध रखने वाली 24 वर्षीय पूजा को सुबह प्रसव के लिए सैंज से राजगढ़ 108 एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था । 108 के ईएमटी सुधीर और पायलट अंकुश जब राजगढ़ आ रहे थे तो अचानक पूजा का स्वास्थ्य खराब होने लगा और उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी । तब ईएमटी सुधीर ने एम्बुलेंस में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया । सुधीर के अनुसार शिशु का दम घुट रहा था फिर भी सुबह 9:32 बजे वे सफल प्रसब करवाने में सफल रहे । नवजात शिशु का वजन 3 किलो जो पूर्णतः स्वस्थ था । खबर लिखे जाने तक माँ बच्चा दोनों स्वस्थ थे । ध्यान योग्य है कि ईएमटी सुधीर इससे पहले भी एक बार एक ऐसी ही जटिल डिलीवरी 108 एम्बुलेंस में करवाके मरीज की जान बचा चुके हैं ।