विधायक रीना कश्यप ने किया कोरोना क्वारनटाइयन केंद्र का दौरा

Health Himachal Pradesh Local News राजगढ़ स्वछता

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

विधानसभा क्षेत्र पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोरोना क्वारनटाइयन केंद्र का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया । रीना कश्यप ने यहां पर रखे गए 58 लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ खानपान , आवास व अन्य सुविधाओं की प्रशासन के साथ समीक्षा की । उन्होंने कहा कि बाहर से आये लोगो को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत 14 दिनों तक क्वारटाइयन में रखना अनिवार्य है व सभी लोगो को इसमे सहयोग करना चाहिए । उन्हें अच्छी स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं मिल सके इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की है जिसे बखूबी से निभाया जा रहा है । विधायक रीना कश्यप ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये मास्क , सेनिटाइजर व पी पी ई किट आदि को खरीदने के लिये 2 लाख राजगढ़ अस्पताल व 2 लाख सराहाँ अस्पताल को देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है व सरकार के निर्देशों पर घर घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सर्वे किया जाएगा । जिसमे जनता को सहयोग करना चाहिए । इस दौरान उनके साथ प्रताप ठाकुर , राजपाल ठाकुर , सुरेश ठाकुर ,नवीन शर्मा , सचिन सूरी , कुलदीप कश्यप, जगदीश शर्मा आदि भाजपा नेता उपस्थित थे ।