रेणुका स्कूल बस हादसे के बाद जागा ज़िला प्रशासन, स्कूलों को नए निर्देश जारी

Accident Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/नाहन

पिछले कुछ दिनों पहले रेणुका के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद अब जिला प्रशासन जागा है। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को नए आदेश जारी किए है। गौर रहे कि रेणुका के समीप डीएवी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस बस हादसे में 7 स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर की भी जान गई थी। हादसे से सबक लेने के लिए अब ज़िला प्रशासन ने पुलिस व एसडीएम को आदेश दिए है कि उनके क्षेत्र के तहत आने वाले सभी स्कूलों की बसों की नियमित रूप से चेकिंग की जाए। इसके साथ ही प्रशासन ने स्कूलों को भी नई गाईड लाइन जारी की है। सिरमौर में हुए स्कूल बस हादसे ने सभी लोगों को झझकोर कर रख दिया था । स्कूलों में चल रही बसों की खराब बसें होने के चलते इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। ज़िला प्रशासन भी रेणुका बस हादसे के बाद अब हरकत में आया है। दर्दनाक सड़क हादसे से सबक लेते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नई गाइडलाइन जारी कर दिए ताकि हादसों पर लगाम लगा सके। ज़िला प्रशासन ने शुरू में जिला पुलिस व उपमंडल स्तर के सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में स्कूल की सभी बसों की चेकिंग करने के आदेश दिए है।