राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता के लिए नघेता की चार खिलाड़ी छात्राए चयनित

Himachal Pradesh Sports

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर की छात्राएं खेल-कूद प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा रही है ,शिक्षा के साथ साथ खेलों में अपना लोहा मनवाने वाली खिलाडी छात्राओं की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। खासकर पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र की खिलाडी छात्राएं प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्र स्तर की खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होती जा रही है इस बार गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ मध्यामिल विद्यालय नघेता की चार हाकी खिलाड़ी छात्राओं का चयन राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
चयनित खिलाडी छात्राएं महिमा चौहान , पायल शर्मा, प्राक्षी तोमर , और मनस्वी तोमर हरियाणा के हिसार में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेगी। नघेता विद्यालय के डीपीई मनीष टण्डन ने बताया कि छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर 14 हाकी प्रतियोगिता जो कि जिला मंडी के करसोग में आयोजित की गई थी उसमे नघेता स्कूल की ग्यारह हाॅकी खिलाड़ी छात्राओं ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया था और अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिला सिरमौर को राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में विजेता बनने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के आधार पर नघेता विद्यालय की चार हाकी खिलाड़ी छात्राओं का चयन राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वर्तमान में ये चारों हाकी खिलाड़ी छात्राएं माजरा में आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रशिक्षण शिविर में कठोर अभ्यास कर रही हैं।