रामपुरघाट में मकानमालिक ने रंगे हाथो पकड़ा चोर

Crime Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों के हौसले बुलंद है। बदमाश आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देना हर बार सफल हो जाए यह भी संभव नहीं है। रामपुरघाट मे एक चोर को चोरी करना उस समय महंगा पड़ा जब मकान मालिक ने उसे रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला बीती रात का है जब रामपुरघाट मे चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथो पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर घाट निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बीती रात को अपने परिवार के साथ अपने मकान मे सोया था। इसके कमरे के साथ वाले कमरे जिसमे दरवाजा नहीं है, जिसमे इसकी मां सोई हुई थी। रात समय करीब 3.30 बजे कमरे के बाहरी रसोई कमरे मे कुछ आहट सुनाई दी। कुलदीप ने चोरी की आशंका होने पर दरवाजा धीरे से खोला ,उसनें एकदम रसोई की लाईट जलाई तो एक व्यक्ति रसोई कमरक मे रखी छोटी अलमारी को खोल कर बैठा था। उसे देखकर एकदम बाहर की ओर भागने लगा लेकिन पीडि़त ने उसे दबोच लिया। जिसके पास से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया जिसके बाद उन्होंने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है , फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।