सैफनिक्स दवा निर्माता फर्म पर जांच की आंच

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ /पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के बरोटीवाला स्थित सैफनिक्स लाइफ सांइस पार्टनरशिप दवा निर्माता फर्म पर जांच की आंच पहुंच गई है, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद विभाग ने जांच शुरू की है । शिकायतकर्ता पर अभी से ही शिकायत वापिस लेने का दवाब बनाया जा रहा है ।शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि कम्पनी ने सरकार की अनुमति के बगैर ही खरीद फरोख्त की गयी है जिसमें सरकार को चूना लगा दिया है और कम्पनी का नाम भी बदल दिया गया है।दस्तावेज बोलते है कि सितम्बर 2006 मे सुविक लोबेरेटरी के नाम से 118 की परमीशन ली गयी थी और दवा निर्माता कम्पनी लगाई गयी जिसमें कुछ पार्टनर शामिल थे। वर्तमान में फर्म बिक चुकी है और फर्म का नाम बदलकर सैफनिक्स लाइफ सांइस रख दिया गया और सरकार से परमीशन तक लेने की जरूरत नही समझी।इस मामले में मुख्यमंत्री हैल्प लाइन के बाद जांच तहसीलदार पांवटा कर रहे है। पूछे जाने पर जांच अधिकारी ने बताया कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती वे कोई टिप्पणी नही कर सकते किन्तु इतना जरूर कहा कि मामला संगीन है और सरकार के साथ धोखाधडी का है।सूचना के अनुसार मामला सिर्फ 118 के उलंघन तक ही सीमित नही अभी कई अन्य खुलासे होने बाकी है, राजस्व विभाग के अलावा अभी अन्य विभागों को भी अलग अलग मामलो की फाइलें तैयार कर भेजी जानी है ।वहीं कंपनी प्रबंधन ने बताया कि किसी तरह का उलंघन नही किया गया है संबंधित दस्तावेज जांच अधिकारी को भेज दिए गए है , सिर्फ फर्म को बदनाम किया जा रहा है ।