बारिश भी नही रोक सकी हाफ मैराथन व साईकिल रेस, यूथ ब्रिगेड ने करवाया आयोजन

Himachal Pradesh Sports

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

हिमाचल दिवस के मौके पर हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा पांवटा साहिब हाफ मैराथन व साइकिल रेस का आयोजन किया ! इस मौके पर मैराथन तथा साइकिल रेस का शुभारंभ विधायक चौधरी सुखराम व सनफार्मा कंपनी के अध्यक्ष भावेश सरीन व राकेश सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। शुक्रवार को सुबह बेशक बारिश ने लोगों को परेशान किया हो, लेकिन हाफ मैराथन में पहुंचे प्रतिभागियों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। बारिश में भी बारिश में भी युवाओं ने जमकर पसीना बहाया । इस मौके पर हाफ मैराथन महिला या पुरुष व साइकिल रेस के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । गौर रहे की हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा युवाओं के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं । साइकिल रेस गुरुद्वारा ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजार, बांग्रण चौक, भुंगरनी, नारी वाला, गोंदपुर, बद्रीपुर होते हुए वापिस पौंटा साहिब समाप्त हुई। इसी तरह हाफ मैराथन मुख्य बाजार बद्रीपुर से होकर रैनबेक्सी चौक से वापस पोंटा साहिब तक आयोजित की गई।

ये रहे विजेता….

साइकिल रेस मे दीपक ने पहला स्थान झटका तथा द्वितीय स्थान पर गुरप्रीत सिंह रहे। हाफ मैराथन में प्रिंस ने पहले स्थान पर कबजा कर अपना लोहा मनवाया वहीं पंकज द्वितीय तथा अच्छर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने साइकिल रेस तथा हाफ मैराथन के सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रथम 5100/ द्वितीय 3100/ तृतीय 2100/ रुपए शील्ड तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। लड़कियों की हाफ मैराथन में दीक्षा प्रथम, गगनदीप कौर द्वितीय तथा ईशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के दौरान 53 वर्षीय जोगिंदर सिंह को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन तथा सभी स्पॉन्सर्स सन फार्मा लिमिटेड, धीर ज्वेलर्स, रविंद्र मेडिकल स्टोर, कावेरी ज्वेलर, सुमित मोटर सुबोध तथा सभी स्पॉन्सर का धन्यवाद किया।

इस मौके पर दर्शन सिंह खालसा, दीपक दुबे, परमिंदर सिंह पम्मी, हरदेव सिंह वालिया, नीरज वर्मा, प्रेमपाल सिंह गोगी, अमन वर्मा, करण चौहान, गब्बर सिंह,आशु भानु सिंह प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे