सिरमौर ज़िला के पहाड़ी इलाकों ने फिर ओड़ी सफेद चादर, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में फिर से हुए हिमपात के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है। शुक्रवार सुबह से ही सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। जनवरी माह में दूसरी बात यह बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते सिरमौर जिला की पहाड़िया सफेद चादर से ढकी दिखाई दे रही है। गौर रहे कि कुछ दिनों पहले भी जिला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी। अब शुक्रवार को जहां पहाड़ी क्षेत्रों में सफेद फाहे गिरते रहे, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला चलता रहा। सिरमौर जिला के राजगढ़, नोहराधार, हरिपुरधार सहित अन्य इलाकों में हिमपात हुआ है । बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है । बताया जा रहा है की बर्फबारी के चलते नोहराधार हरिपुरधार मार्ग पर भारी बर्फबारी होने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इस बार हुए हिमपात के चलते किसानों को काफी लाभ मिला है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी वाह बारिश की संभावना जताई गई है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है।