मुख्यमंत्री ने Kargil शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां विजय दिवस पर Kargil शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन बहादुर जवानों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं।

Ye bhi pade: CCTV Camera AMC: Useful or not, lets find-out

—-> Budget-Friendly CCTV Security Solutions

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए Kargil में अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रदेश के 52 वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का साहस व देशभक्ति, निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।

Ye bhi pade: दुकानदारों ने पकड़ा Mobile चोर, किया पुलिस के हवाले..