मीडिया की अनदेखी ठीक नहीं….

Himachal Pradesh KULLU (कुल्लू)

सिरमौर न्यूज़/कुल्लू

हरियाणा, छतीसगढ़ व तेलंगाना की तर्ज पर मीडिया को मिलनी चाहिए सुविधा:- धनेश गौतम

प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा है कि सुक्खू सरकार ने बजट में मीडिया को छोड़कर प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा है लेकिन मीडिया को इस बार भी भूल गए हैं जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मीडिया को व्यवस्था परिवर्तन बाली सरकार से काफी आशाएं थी कि इस सरकार में मीडिया की व्यवस्था भी बदलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस कारण पूरे प्रदेश के मीडिया सदस्यों में निराशा छा गई है। उन्होंने उम्मीद की है कि हो सकता है कि भविष्य में मीडिया के प्रति सरकार संवेदनशील हो लेकिन शुरुआती दौर में तो सरकार से निराशा ही मिली है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश छोटा सा राज्य हैं और यहां के मीडिया जगत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन अभी तक सुविधा के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है। धनेश गौतम सहित जिला के सभी तमाम पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि हिमाचल सरकार प्रदेश में कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हरियाणा, छतीसगढ़ व तेलंगाना की तर्ज पर मीडिया पॉलिसी बनाएं ताकि मीडिया कर्मियों को भी अपने क्षेत्र में काम करने में रुचि पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 20 वर्ष तक मीडिया में काम करने वाले पत्रकार को पेंशन दी जाती है इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं दी जाती है। यही नहीं नए पत्रकारों को भी बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीमारी की स्थिति में मेडिकल बिलों का भुगतान व अन्य सुविधाएं भी सरकार की तरफ से दी जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को भी मीडिया के लिए नीति बनानी चाहिए और कुछ सुविधाएं शुरू की जानी चाहिए।