कोरोना संकट में हर संभव मदद के लिए तैयार है ZEON–विनोद

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता हमारे बारे में

सिरमौर न्यूज़/पावटा साहिब

ZEON ने किए ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर भेंट

पांवटा साहिब के कोविड मरीजों के लिए कोरोना संकट के बीच ZEON लाइफ साइंस द्वारा सिविल अस्पताल को 3 ऑक्सीजन काॅसन्ट्रेटर्स भेंट किए गए हैं जो कि मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएंगे। हालांकि अभी शुरुआती दौर में रोटरी क्लब के माध्यम से लोगों को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे ।

जानकारी देते हुए ZEON से विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस संकट भरे समय में जीओन लाइफ साइंस के सौजन्य से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए हैं जो ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे लोगों के काम आएंगे उन्होंने कहा इसके लिए जीओन लाइफ साइंस एमडी सुरेश गर्ग और उनकी धर्मपत्नी रानी गर्ग का धन्यवाद किया जाना चाहिए जिन्होंने पांवटा साहिब के लोगों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं ।

वही आपको बता दें कि सुरेश गर्ग द्वारा दूरदराज से इलाज करवाने पहुंचने वाले लोगों के लिए गीता भवन धर्मशाला में 10 लाख रुपए की सामग्री भेंट कर कुछ कमरे भी तैयार करवाए जा रहे हैं ताकि दूरदराज से इलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को यहां पर रात बिताने के लिए छत मिल पाएं।