भंगानी पंचायत ने ली लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ…

Himachal Pradesh

पांवटा साहिब की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत भगानी में मतदाताओं को जागरूक किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा के निर्देशन में स्वीट टीम के नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने एक-एक मत का मूल्य मतदाताओं को समझाया। उन्होंने बताया कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी मतदाताओं और विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ जोगिंदर शर्मा ने मतदान पर आधारित अपनी कविता के साथ किया।

जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने कहा कि वोट आपकी आवाज है उसे आवाज को सही समय पर बुलंद करने का अवसर एक जून 2024 है। इसलिए सभी मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान विकास खंड समन्वयक रुखसाना ने सभी आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ग्राम पंचायत भगानी के पदाधिकारीगण, ग्राम वासियों तथा बच्चों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जीवन प्रकाश जोशी, धनवीर चौहान, जोगिंदर शर्मा, रुखसाना, रामलाल शर्मा, संदीप, ग्राम पंचायत प्रधान हरजिंदर कौर, ग्राम विकास अधिकारी धनवीर सिंह तोमर, मतदाता केंद्र अधिकारी नरेश कुमार, अंजू कुमारी, सुरेखा सहित 70 ग्राम वासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।