saraswati pujan

पांवटा साहिब में प्रवासी पूर्वांचलियों ने किया सरस्वती विसर्जन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विधिवत विसर्जन कर सदबुद्धि व नव वर्ष की मंगल कामना के साथ पूर्वांचली लोगो ने अपने आशियानों का रुख किया। परिस्थियाँ चाहे जैसी भी रहे लेकिन पूर्वांचली लोग वसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद उसका विधिवत रूप से विसर्जन करना नहीं भूलते।
पूर्वांचल के साथ साथ हिमाचल के पांवटा साहिब में भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। सेंकडो की संख्या में पूर्वांचली लोगो ने विसर्जन समारोह में भाग लिया। वसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद सोमवार देर शाम को यमुना नदी में मां सरस्वती की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस मौके पर सेंकडो की संख्या में प्रवासी मजदूरों सहित पूर्वांचलियों ने विसर्जन समारोह में भाग लिया। पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र सहित कई स्थानों पर सरस्वती पूजा की धूम रही , एक दूसरे को गुलाल लगाकर व् डीजे की धुन पर लोग खूब झूमे। देर शाम तक डीजे की धुन पर नाचने का दौर जारी रहा। अपने प्रदेश से दूर होने के बावजूद भी प्रवासी मजदूरों का मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा व् सम्मान कम नहीं हुआ। हिमाचल में भी अपने प्रदेश की ही तरह प्रवासियों ने बसंत पंचमी व् सरस्वती विसर्जन के साथ साथ होली का जश्न मनाया।