नाहन की 11 पंचायतों को मिलेगा 13 करोड़ का पानी

Dadahu Health Himachal Pradesh Local News Pachhad पॉवटा साहिब राजगढ़ स्वछता

सिरमौर न्यूज़/नाहन

केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की 11 पंचायतों को ग्राम पंचायतों में पेयजलापूर्ति सिदृढ़ होगी। क्षेत्र की कौलांवाला भूड़, बर्मापापड़ी, पालियो, त्रिलोकपुर, सैनवाला, सलानी-कटोला, बिक्रमाग, देवनी, बनकला और मातर पंचायतों में इन कार्यों पर 13 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।नाहन विधायक डॉ. राजीव बिन्दल ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल और सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक की। डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि वर्तमान में नाहन विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं पर काफी हाद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पेयजल के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में रिकार्ड 224.13 करोड़ रुपये विभिन्न पेयजल योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं। डॉ. बिन्दल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में दशकों से चली आ रही पेयजल समस्या का निराकरण करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही बनेटी-चाकली पेयजल योजना को अक्तूबर माह तक जन समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की पांवटा में पड़ने वाली 9 ग्राम पंचायतों में भी पेयजल योजनाओं पर तेज गति से कार्य चल रहा है। बैठक में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जोगिन्द्र चैहान, अधिशासी अभियंता नाहन मनदीप गुप्ता, अधिशासी अभियंता पांवटा क्षेत्र जगबीर सिंह, व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।