जनमंच में 10 नवजात बेटियों व उनके माता पिता को बधाई पत्र व् उपहार

Himachal Pradesh सांस्कृतिक

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के पुरूवाला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सैजल द्वारा बेटी बचाओं-बेटी बचाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचाययत पुरूवाला व इसके आसपास की पंचायतों में जन्मी 10 नवजात बेटियों व उनके माता पिता को बधाई पत्र तथा उपहार और एक सूट प्रदान करके सम्मानित किया गया । जिनमें नवजात बेटियों में कुमारी सुमेरा, आनवी, हरजशकौर, कृतिका, महक, आसना, भारती, इनाया, अनन्या और इशिता कन्याऐं शामिल हैं ।
डॉ0 सैजल द्वारा इस अवसर पर बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस निर्धन परिवार की बेटियों को दस-दस हजार रूपये की राशि बैंक फिक्स डिपाजिट के रूप में प्रदान की गई। जिनमें अवनित कौर, वैष्णवी, गुरसहजकौर, हरमनकौर, युविका, सोनम चौहान, आरवी, शपिरा श्रयपाल,तनुष्का और अदिति को दस -दस हजार की एफडी दी गई । इस मौके पर राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 130 प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। इसके अतिरिक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र छः , 25 भू-इंतकाल, पांच जमाबंदी, 40 आधार कार्ड को अपडेट और एक नया, आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत 22 कार्ड तथा हिम केयर योजना के तहत छः कार्ड जारी किए गए । इसके अतिरिक्त टेली मेडिसन सुविधा के तहत दो रोगियों की सीधी बात अपोल अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सको सेे करवाई गई । इसके अतिरिक्त जनमंच के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 212 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां मुत वितरित की गई ।