चुनाव को लेकर सिरमौर के 13 स्थानों पर होगी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी

Himachal Pradesh Nahan

सिरमौर न्यूज़ – नाहन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की सरकारी घोषणाऐं, उद्घाटन एवं शिलान्यास इत्यादि कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगें। पूरा प्रशासनिक अमला चुनावी तैयारियों में जुट चुका है। लोकसभा चुनाव के दौरान भारी सख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा । जबकि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएगें । जिला सिरमौर में कुल 13 ऐसे स्थल है जो अन्य राज्य की सीमा के साथ सटे है। इन सभी स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी खासकर चिन्हित किये गए इन स्थलों पर तीसरी आँख से नज़र रखी जाएगी। जिला के कालाअंब ,पांवटा साहिब, ,माजरा , पच्छाद सहित शिलाई कुछ स्थानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए और हर गतिविधि पर पुलिस , प्रशासन व् चुनाव अधिकारीयों की पैनी नज़र होगी।
बताते चलें की सिरमौर जिला में आगामी 18 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान शिमला संसदीय सीट के लिए 359758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । सिरमौर जिला में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवानें के लिए 560 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें से 55-पच्छाद( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र, 56-नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 121 मतदान केंद्र, 57- रेणुकाजी ( आरक्षित ) निर्वाचन क्षेत्र में 123 मतदान केंद्र, 58-पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 103 और 59 -शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में एक सौ मतदान केंद्र स्थापित किए जाएगें । जिला में 105 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है जिनमें शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएगें ।