एटीएम में चोरी की वारदात को दिया जा रहा था अंजाम, मुंबई में देख रही थी तीसरी आंख

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के माजरा में एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वाले एक बदमाश को टेक्नोलॉजी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। शातिर बदमाश अपनी कारगुजारी को अंजाम दे रहा था लेकिन मीलों दूर मुंबई में कोई उसकी इस हरकत को देख रहा था। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे कर दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा थाने में पीएनबी बैंक मिश्रवाला के शाखा प्रबंधक मनोज तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमे उन्होंने बताया की शनिवार को साढे़ 12 बजे उन्हें मुंबई से सर्विलेंस टीम ने फोन करके अवगत करवाया कि मिश्रवाला एटीएम में चोरी हो रही है। सूचना मिलने के बाद प्रबंधक ने तुरंत अपने बैंक के एटीएम का रुख किया ,एटीएम पहुंचे तो वहां जाकर देखा की एटीएम में किसी व्यक्ति द्वारा नुकसान पहूंचाया गया है। पड़ताल करने पर पाया गया कि एटीएम से कैश की चोरी नहीं हो पाई है। इसके बाद एटीएम के साथ ही लगती दुकान की तरफ देखा तो उसके भी ताले टूटे पाए गए जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जांच के दौरान माजरा पुलिस थाने के आइओ नवीन कुमार व अरुण शर्मा ने मौके की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी फिरोज अली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है व मामले की जांच कर रहे है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।