कांग्रेस पार्टी ने किया सरकार के ख़िलाफ़ धरना-प्रदर्शन

Congress Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

टिम्बी मे 12 फरवरी को आयोजित जनमंच के दोरान बदबुदार खाना खिलाने को लेकर शिलाई कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर विश्रामगृह परिसर से एस डी एम कार्यालय तक रैली निकाली ओर उप- मण्डलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में इस प्रकरण की सही जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है की विकास खण्ड अधिकारी को मैनेजमेंट को खाने की व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई थी जिसकी लापरवाही से ये सब हुआ। ज्ञापन में कहा गया है कि सेकड़ो शिकायते जनमंच में सुनवाई के लिए दर्ज करवाई गई थी परंतु मंच पर मात्र 9 शिकायते सुनवाई के लिए पेश की गई। मौका पर 200 शिकायते लिखित रूप में दी मगर उनमें से केवल 22 शिकायते मंत्री जी के समक्ष पेश की गई जनमंच मात्र एक घण्टे चला। कोंग्रेसी नेताओं ने दावा किया है की जनमंच में परोसे गए खाने से लोगो को उल्टी,दस्त लगे तथा लौग बिमार हुए है।


शिलाई में रोष रैली के दौरान रसोई गैस कीमत में वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग के गई , आरोप है की रिफाइंड एवम सरसों के तेल में वृद्धि से जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है इसे तुरंत निरस्त किया जाए। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरु कर दी है। बदबुदार खाना खिलाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए, उपायुक्त सिरमौर के प्रेस व्यान पर जनता को सात तरह के व्यंजन परोसने पर टिप्पणी करते हुए बताया कि जनता को मात्र बदबुदार दाल के साथ अधपक्के चावल परोसे गए, बाकी 5 प्रकार के व्यंजन कहाँ गए वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है। उन्होंने कहा की जनमंच के माध्यम से भ्रष्टाचारी अधिकारियों की पोल न खुल जाए इसलिये शिकायते मन्त्री के समक्ष पेश नही की गई। विकास अधिकारी 5 लाख के मनरेगा कार्य मे पांच प्रतिशत की मांग करते है उसके बाद ही विकास स्कीमे बनती है अन्यथा कार्य नही होगें यह बडा कारण है जिससे क्षेत्र मे पिछ्ले एक वर्ष से दर्जनो पंचायतों मे मनरेगा की शैल्फ नही उठ पाई है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करती है लेकिन धरातल पर विपरित नजर आ रहा है शिलाई अस्पताल जब सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र था तो 5 डाक्टर तेनात थे अब सिविल अस्पताल हो गया है तो मात्र 3 डाक्टर सेवाए दे रहे है, सरकार मे बेठे लौग भ्रष्टाचार को खुब बढ़ावा दे रहे है तथा क्षेत्र की जनता परेशान है। चेतावनी देते हुए बताया कि एनएच 707 की खस्ताहालत को यदि सरकार एक माह में नही सुधारती है तो कांग्रेस चक्का जाम करेगी इस अवसर पर शिलाई मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम शर्मा ,सविता तोमर, कफोटा मण्डल कांग्रेस के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मामराज ठाकुर ने भी बढ़ती महंगाई से प्रदेश व केंद्र सरकार को कोसा, विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता मे रेली निकालकर विकास अधिकारी मुर्दावाद,विकास अधिकारी को सस्पेंड करो के नारे लगाकर विश्रामगृह से एसडीएम कार्यालय पहुचे जंहा प्रदेश सरकार को। ज्ञापन भेज कर जाच्ं की माग की।