अस्पताल के हालात नहीं सुधरे तो नागरिक कल्याण समिति करेगी आंदोलन

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर अब सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने भी सवाल उठाए हैं। समिति की पांवटा साहिब विश्राम गृह में आयोजित हुई बैठक में सदस्यों ने अस्पताल की दुर्दशा पर चिंता जताई और कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो समिति आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।

समिति की बैठक अध्यक्ष आर एम रमौल ने की अध्यक्षता में हुई। समिति ने प्रदेश में बढ़ते स्क्रब टायफस के मामलों पर भी चिंता व्यक्त की और सरकार से निवेदन किया कि जानलेवा बुखार को नियंत्रित करने के लिए जल्द कारगर कदम उठाए। बैठक में आर एम रमौल ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई दिल लूट पर रोक लगाने के लिए सरकार को प्रभावशाली कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहां की बरसात के कारण लगभग सभी सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं। इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ जिम्मेदार विभाग सड़कों की मरम्मत की जहमत तक नहीं उठा रहा है। बैठक में सदस्यों ने अस्पताल की दुर्दशा पर गहरा रोष प्रकट किया। सदस्यों ने विगत दिनों पोस्टमार्टम में हुई 20 घंटे की देरी को डॉक्टरों और राजनेताओं का मानसिक दिवालियापन करार दिया। सदस्यों ने कहा कि जो नेता और डॉक्टर जनता के दुख दूर करने के लिए खड़े रहने चाहिए वही लोगों के लिए दुखदाई साबित हो रहे हैं, इससे बुरी बात और क्या हो सकती है। सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यदि अस्पताल में हालात नहीं सुधरे तो समिति को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। बैठक में अध्यक्ष आर एम रमौल के अलावा महासचिव एम एल गुप्ता, एनडी सरीन, एम एल अग्रवाल, हरचरण सिंह और इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।