हरिद्वार में पवित्र तीर्थ स्थल हरकी पौड़ी पर शराब पीकर हुड़दंग के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस- प्रशासन की ओर से सख्ती भी की जा रही है। लेकिन मामले नहीं रुक रहे हैं। लिहाजा, संदिग्ध श्रद्धालुओं की एल्कोमीटर से जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं। शराब पीकर हर की पौड़ी घुसने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
उल्लेखीनय है कि पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर हुक्का पीते हुए भी पकड़ा गया है। कई लोग शराब पीकर पवित्र तीर्थ स्थल पर पहुंच जाते हैं। श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए हरिद्वार में हरकी पैड़ी पहुंचने वाले यात्रियों की रविवार से एल्कोमीटर से जांच शुरू की गई है।
श्रीगंगा सभा की ओर से 20 सिक्योरिटी गार्ड को हरकी पैड़ी के तमाम एंट्री प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है। शराब पीकर आने वालों पुलिस के हवाले किया जाएगा। बीते दिनों श्री गंगा सभा ने निर्णय लिया था कि शराब पीकर आने वालों यात्रियों को हरकी पैड़ी पर एंट्री नहीं दी जाएगी। रविवार को इसको लागू कर दिया गया है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इसकी शुरुआत कराई।
संजय पुल, अस्थि प्रवाह घाट और महिला घाट से आने वाले मार्ग पर करीब 20 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गए हैं। 10 एल्कोमीटर से सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों की जांच व्यवस्था है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को एचएचएमडी भी दिया गया है। पहले दिन कई हजार लोगों की जांच की गई। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि पहले दिन कोई भी यात्री शराब के नशे में नहीं मिला। शराब पीकर आने वाले यात्री को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।