सिरमौर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 252 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत, 214 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण – सुरेश कश्यप

Himachal Pradesh Local News Nahan

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जिला सिरमौर में अभी तक 252 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत हुई जिन पर 682 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। स्वीकृत 252 सड़क परियोजनाओं में से 214 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष 38 सड़को का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप ने आज यहां परिधि गृह में लोक निर्माण विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। योजना के तहत वर्तमान में 38 सड़क परियोजनाओं का निर्माण प्रगति पर है जिन पर 170 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है।


उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत जिला में 1674 कि0मी0 सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 1486 कि0मी0 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला की 274 बस्तियों को सड़क सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक 272 बस्तियों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
सांसद ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर सभी विभागों द्वारा किये गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ना था ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके।


सुरेश कश्यप ने कहा कि सिरमौर में ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाया गया है जिससे किसानों व बागवानों की नकदी फसलें अब मण्डियों तक आसानी से पहुंच रही हैं। इससे पहले सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस योजना के तहत जिला के 16 भूमि दान दाताओं को शॉल-टोपी देकर सम्मानित किया तथा परिधि गृह परिसर में आंवला का पौधा भी रोपित किया। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग वि एन पराशर ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए पीएमजीएसवाई और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भंडारी, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, नगर परिषद नाहन अध्यक्षा श्यामा पुण्डीर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग जे एस चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।