सिरमौर न्यूज़ -शिलाई
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद शिमला सुरेश कश्यप ने सराहां अस्पताल के लिए एम्बुलेंस देने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने स्वागत किया हैं। बलदेव तोमर ने सांसद सुरेश कश्यप से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए भी आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस मुहैया करवाने की मांग रखी हैं।
बलदेब तोमर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को पत्र लिखकर उनसे शिलाई के लिए भी एक एम्बुलेंस की मांग रखी हैं। बलदेब तोमर ने कहा कि सराहा अस्पताल के लिए सांसद द्वारा आधुनिक सुविधाओ से लैस एम्बुलेंस देने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं और साथ ही उनसे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए भी एक एम्बुलेंस की मांग करता करते है।
बता दें कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति काफी विकट हैं। इस लिए इस विधानसभा क्षेत्र में भी अधिनुक सुविधाओ से लैस एम्बुलेंस की आवश्यकता है।जिससे कोरोना महामारी के दौरान लोगो को हर संभव सहायता मिल सकती है । आधुनिक एम्बुलेंस से पीड़ित मानवता की सेवा में सहायक सिद्ध होगी।