ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व उपाध्यक्ष बलदेव तोमर होंगे मुख्यातिथि
सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा मे आयोजित होने वाले 18-19 अक्टूबर दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव की तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं।
होटल यमुना के हाॅल मे एसडीएम विवेक महाजन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक दौरान यमुना शरद मोहत्सव को सूक्ष्म व यादगार बनाने बारे चर्चा की गई। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा कि यह जरूरी नही कि हर आयोजन सांस्कृतिक संध्या के साथ ही अच्छा रहें। हमे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्य करना है।
समय के साथ साथ जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, तो अगले वर्ष धूमधाम से सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी करेंगे। इस बार स्पोर्टस के इवेंट को आकर्षित बनाना है। साथ ही अन्य आयोजन जिसमे यमुना आरती व पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी और बेहतर करना है।
एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार 18 अक्तूबर को सुबह उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम और शाम को खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मुख्य अतिथि रहेंगे।
वहीं समापन पर 19 अक्तूबर को सुबह एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल तथा समापन व पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, विद्युत बोर्ड पांवटा मंडल के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी, एसडीओ मुकेश सिंह, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा, ब्राहमण सभा के संयोजक मदन शर्मा, एसएमओ डॉ अमिताभ जैन, डॉ एवी राघव, वार्ड पार्षद डॉ रोहताश नांगिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।