सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। सती वाला के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सती वाला निवासी 33 वर्षीय तेजवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तेजवीर पुत्र राम आसरा गांव सतीवाला नाहन को हाइवे पर हरियाणा के वाहन ने उस समय टक्कर मारी जब तेजवीर सुबह की सैर पर निकला था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेजवीर 15 फ़ीट दूर जाकर पर गिरा। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया लेकिन मृतक व्यक्ति के पड़ोसी अशोक कुमार ने अपनी पिकअप से कार का पिछा किया साथी दुर्घटना की सूचना पुलिस को भी दी। चालक को हरिपुरखोल वैरियर पर पकड़ लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने दुर्घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कार सवारों को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।