सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के कुंजा मत्तरालियां पंचायत की पहाड़ी कॉलोनी में शिलाई की 21 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी अनुसार मृतका के पिता स्वरूप सिंह शिलाई के निवासी हैं। वे आर्मी में कार्यरत हैं। पिछले काफी समय से उनका परिवार यहां पहाड़ी कॉलोनी में रह रहा था। परिजनों के अनुसार बीते शनिवार को युवती अपने कमरे में गई और पंखे से फंदा लगा लिया।
जब मां कमरे में आई तो उसने देखा कि युवती फंदे से लटकी हुई है। परिजनों ने युवती को फंदे से उतारकर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवती की पढ़ाई चंडीगढ़ से चल रही थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद से लड़की घर पर ही थी। हालांकि शुरुआती जांच में पता लगा है कि लड़की की मोबाइल के कारण मां से हल्की कहासुनी हो गई थी।
फिलहाल अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। मामले की जांच जारी है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।