सिरमौर न्यूज़-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब मे करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से बन रहे बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर रुक गया है। पिछले 3 फरवरी से बस अड्डे पर फर्श डालने का काम रूका पड़ा है। जिससे बस अड्डा निर्माण कार्य पूरा होने मे देरी होती जा रही है। ठेकेदार द्वारा की जा रही इस देरी के कारण तय समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य पूरा हो पाना संभव नहीं है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन ने बस अड्डे के फर्श का काम पूरा करवाने के लिए वार्ड नंबर-9 मे देईजी साहिबा मंदिर की खाली जमीन पर अस्थाई बस अड्डा बनाया है ताकि स्थाई बस अड्डे का फर्श का कार्य जल्द पूरा हो सके लेकिन यहां तो पिछले करीब 11 दिन से काम ही नही चल रहा। बताया जा रहा है कि फर्श के लिए ठेकेदार ने जो इंटरलाॅक टाईल लाई थी उसे रिजेक्ट कर दिया गया है। जिसके बाद से काम रूका पड़ा है।
उधर अस्थाई बस अड्डे पर न तो बैठने की सुविधा है और न ही बिजली और शौचालय की। जिस कारण महिलाओं को ज्यादा दिक्कत आ रही है। वहीं परिवहन निगम का कहना है कि ठेकेदार को जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है।