नाहन –
जिला सिरमौर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नितियों व कार्यक्रमों को आम जन तक पहंुचाने व उनका लाभ उठाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सूचना एंव जनसर्म्पक विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत आज नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चाकली व बनेठी तथा विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत खाला क्यार में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उपस्थित लोगों को जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना व हिमकेयर योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट में सामजिक सुरक्षा पैन्शन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर मिड डे-मील वर्कर के मानदेय में हुई बढौतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षो के लिए बनाया जायेगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा। कलाकारों द्वारा लोगों का स्थानीय लोकगीतों व नृत्य से भरपूर मनोरंजन किया गया।
इस दौरान चाकली पंचायत प्रधान संजय कुमार, सचिव मोहन धीमान व वार्ड सदस्य सुरेन्द शर्मा, ग्राम पंचायत बनेठी की प्रधान बीना देवी, सचिव राय सिंह तथा ग्राम पंचायत खाला क्यार की प्रधान शिला, वार्ड सदस्य अमर सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।