सिरमौर न्यूज – शिलाई
शिलाई क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर गिरनोल में श्री पूर्णेश्वर महादेव सेवा समिति गिरनोल की आम सभा मन्दिर परिसर में प.निक्का राम शुक्ला की अध्यक्षता में संम्पन हुई जिसमें समिति का पुनर्गठन सर्व-सहमति से किया गया और दलीप ठाकुर को पुनः समिति का अध्यक्ष चुना गया सचिव इंद्र ठाकुर,सह-सचिव श्याम ठाकुर,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर,सह-कोषाध्यक्ष नारायण ठाकुर ,मुख्य सलाहकार विनोद शर्मा,दिनेश शर्मा,देवेंद्र तोमर कार्यकारणी सदस्यो में मदन बाबा,तोताराम शर्मा,कपिल चौहान कमल,बहादुर सिंह,किशन ठाकुर,अजय चौहान,तेजपाल ठाकुर,सुरेश ठाकुर,सुनील ठाकुर,रणदीप ठाकुर,रघुबीर ठाकुर,ओम प्रकाश शर्मा चुने गए