फिर भाजपा की हुई पांवटा नगर परिषद।

BJP Himachal Pradesh Latest News Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा साहिब पर फिर से भाजपा का कब्जा हो गया है। शनिवार को हुए चेयरपर्सन और उपाध्यक्ष के चुनाव मे दोनो पदों भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्वाचन हो गया है। इसमे वार्ड नं-13 से पार्षद सीमा चौधरी को चेयरपर्सन और वार्ड नंबर-4 से पार्षद राजेन्द्र सिंह मान को वाईस चेयरमैन चुना गया है। चुनाव एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा की अध्यक्षता मे समपन्न हुए। चुनाव प्रकिया के लिए बुलाई गई बैठक मे जहां भाजपा समर्थित 8 पार्षद और कांग्रेस समर्थित चार पार्षदों ने भाग लिया। वार्ड नंबर-6 की पार्षद भावना चानना अनुपस्थित रही। बैठक मे कुछ देर चर्चा के बाद कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया और चुनाव प्रकिया छोडकर बाहर आ गये। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी। कुछ देर बाद पूर्व चेयरमैन व पार्षद संजय सिंघल भी ये आरोप लगाकर बाहर निकल गये कि उनके साथ बैठक मे एक पार्षद बदसलूकी कर रहे थे। गोर हो कि नगर परिषद के चेयरपर्सन और उपाध्यक्ष पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद दोनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद करीब डेढ़ महिने से चेयरपर्सन और उपाध्यक्ष का चुनाव न होने से नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे।
उधर, इस बारे में एसडीएम व चुनाव प्रभारी एलआर वर्मा ने बताया कि तय समय पर दोनो पदों के लिए एक-एक ही नामांकन आया। जिसके बाद चेयरपर्सन सीमा चौधरी और वाईस चेयरमैन राजेन्द्र सिंह मान को निर्वाचित किया गया है।