चेयरमैन ज्ञान चंद गोयल ने फहराया तिरंगा
सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के तिरुपति ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी रखी गई ।
बता दें कि तिरुपति ग्रुप कई वर्षों से बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाते चले आ रहे है।इस मौके पर तिरूपति ग्रुप के चेयरमैन ज्ञान चंद गोयल ने तिरंगा फहराया, डायरेक्टर अशोक गोयल, अरूण गोयल, दीपक गोयल स्वतंत्रता दिवस के अवसर उपस्थित रहे।
तिरुपति ग्रुप की विशेषता यह है कि ऑनर और स्टाफ खुद मिलकर स्वतंत्रता दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करते हैं । इस वर्ष भी सांस्कृतिक प्रोग्राम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें संस्कृति के साथ देश प्रेम की झलकियां भी देखने को मिली।
इतना ही नहीं कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है। कंपनी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए जीतने वाली टीम को इनाम भी दिये जाते है। इस बार रस्सी खींच प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
इस मौके पर मदन लाल गर्ग, अलका गोयल, कविता गोयल, प्रथा गोयल, अपूर्व गोयल आदि ने भी स्वतंत्रता दिवस के रंगों का आंनद लिया।