कलम के सिपाहियों को भूला प्रशासन ,काली पट्टी बांध कर जाहिर किया रोष

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में कलम नवीसों के हाथों पर काली पट्टी बंधी थी। पत्रकार कार्यक्रम की कवरेज के लिए कलम थमने वाले हाथों में काली पट्टी बांध कर पहुंचे। काली पट्टी बांधने के पीछे कारण स्थानी प्रशासन द्वारा पत्रकारों की अनदेखी है।

दरअसल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अधिकतर पत्रकारों को प्रशासन की तरफ से निमंत्रण ही नहीं दिया गया था। लिहाजा पत्रकार प्रशासन से खासे नाराज है। हालांकि पत्रकारों ने प्रशासन की अनदेखी और अपनी नाराजगी को अपने दायित्वों के बीच नहीं आने दिया और कार्यक्रम की कवरेज के लिए निर्धारित समय और स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करने के लिए नाराज पत्रकारों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांध रखी थी। पत्रकारों का आरोप है कि हर साल उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता था। पत्रकारों ने प्रशासन के ऐसे रवैया की घोर निंदा की है । प्रशासन द्वारा उन चंद पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया जो अक्सर एसडीएम कार्यालय में अपनी हाजरी दिया करते है । इस बार वरिष्ठ पत्रकारों को भी प्रशासन ने अनदेखा किया ।